Friday 8 November 2013

बैंकिग सिस्टम में सुधार होना चाहिये ।

बैंक का काम बस पैसे सुरक्षा और लेन देन की सुरक्षा तक ही होना चाहिये । लोन, ब्याज और फलाना ढिकाना जैसे कोई भी काम करना नही होना चाहिये ।  जैसे कोई आपके पास २० रूपये है और आप बैंक में दे दो, जब निकालना हो निकाल लो । ब्याज मिलना ही नही चाहिये, बैंकिग पूरी तरह "profit less" कर देना चाहिये । बैंक आपको १% फयादा देकर पता नही कितना लाभ लेता है । बैंकिग सिस्टम में सबसे ज्यादा फायदा बैंक वालो को ही मिलता है । वो इस फायदे को बडाने के चक्कर में क्या क्या नही करते । पूरी तरह से economy को गुलाम बना कर रख दिया है । लोग मूरख की तरह सोचते है की ब्याज मिल रहा है लेकिन ये क्युँ नही सोचते की पैसे की वैल्यू भी तो घट रही है । पहले १०० रूपये में शादी हो जाती थी अब २ लाख में भी नही होती है । अगर आपने बैंकिग सिस्टम से १०० रूपये से १०,००० बना भी लिये तो कौन सा बडा काम कर दिया । बैंकिग सिस्टम पूरी तरह से सरकार के पास चला जाना चाहिये  और सारी बैंकिग सर्विस (जैसे लोन, ब्याज, गिफ्ट, ) जैसे सारी फालतू की सर्विस बंद कर देना चाहिये । बैंकिग सिस्टम का बस २ ही काम होना चाहिये ।

१) पैसे आपके अंकाउट में डालो (ब्रांच जाकर) ,
२) पैसे को निकालो  (ATM) या ओनलाईन ट्रांसफर कर दो (INTERNET TRANSFER) !

जितना डालोगे उतना ही मिलेगा, ना पैसे कटना चाहिये ना पैसा बडना चाहिये । बैंकिग सिस्टम हमारा नौकर है जिसको हमने हमारी अर्थव्यवस्था में होने वाले लेन देन को सरल बनाने के बनाया था, ना की अर्थव्यवस्था चलाने के लिये । ये नौकर हमारा मालिक बन गया । हो सके तो एक बैंक कर दो |

फिलहाल में ऐसा सोच रहा हूँ, आपकी राय चाहिये ।

--
┌─────────────────────────┐
│  नरेन्द्र सिसोदिया
│  स्वदेशी प्रचारक, नई दिल्ली
│  http://narendrasisodiya.com
└─────────────────────────┘

3 comments:

  1. Harrah's Philadelphia Casino & Racetrack - JTA Hub
    Harrah's Philadelphia Casino & 광주 출장마사지 Racetrack locations, 강릉 출장마사지 rates, amenities: expert Philadelphia 세종특별자치 출장샵 research, only 여수 출장마사지 at Hotel and 세종특별자치 출장안마 Travel Index.

    ReplyDelete
  2. A key priority for future research is to determine out} whether this motivation is especially essential for adolescent avid gamers. The 10.7% of participants reported that the rationale that they buy loot packing containers is to help a sport, or the developers who've made a sport. These avid gamers typically report that they consider that, as they're half in} a ‘Free to Play’ sport, buying loot packing containers is an efficient method w88 login to ‘give back’ to the individuals who made this sport. In , Drummond & Sauer undertook a scientific evaluation of 22 video video games that feature loot packing containers to determine out} the extent to which they fulfilled these traits. They discovered that 10 of the 22 video game loot packing containers fulfilled all the standards listed above, heaps of|and a lot of} extra fulfilled most of them.

    ReplyDelete
  3. Free spins let you play a free of charge pastime with increased image multipliers. So, search out|to search out} the best slots for yourself, you’ll need to determine out} the sort you wish to play, whether or not that’s 5-reel slots, classics, 3D, progressive, and so on. Besides Shopping Spree, Ignition Casino sports round a hundred and twenty video games, half of that are progressive jackpots with gorgeous prizes. We particularly favored Bounty of Troy — an old-school Greek mythology-themed slot game with traces that pay out each ways, making things even more thrilling. Super Slots has a unbelievable game selection primarily powered by Betsoft — the bedrock firm of on-line slot manufacturing identified for its high-RTP 카지노사이트 video games with outstanding graphics.

    ReplyDelete